Tuesday 9 May 2017

अच्छे मानसून की उम्मीद से झूमा बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी रेकॉर्ड स्तर पर

बुधवार को शेयर बाजार बड़ी छलांग लगाते हुए फिर रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। बाजार के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के पीछे मुख्य कारण इस बार अच्छे मॉनसून की उम्मीद है। बाजार खुलने के करीब 2 घंटे बाद निफ्टी 9,400 अंकों के आंकड़े को भी पार कर नए रेकॉर्ड पर पहुंच गया वहीं, सेंसेक्स 30,189 अंकों के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। 

तेजी के साथ खुले शेयर बाजार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 192.44 अंक चढ़कर 30,125 के स्तर पर खुला, जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 68.15 अंक चढक़र 9,385 के स्तर पर खुला। 

भले ही भारती एयरटेल का शुद्ध मुनाफा चौथी तिमाही में 72 प्रतिशत घटा हो लेकिन बुधवार को वह सबसे बड़े गेनर्स में से एक रहा। भारती एयरटेल के अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर्स भी शुरुआती ट्रेडिंग में 4.36 प्रतिशत तक उछले। 


For More Information : www.paceresearchindia.com

Call : 8817774774

Email : info@paceresearch.in

2 comments:

  1. Great update shared on this post. Investors needs to be updated with every single update of the market, so that they can invest to earn good returns on their investment. Commodity tips

    ReplyDelete
  2. Gold prices edged higher on Friday to a one-week high as the dollar weakened on receding fears of a full-blown Sino-U.S. trade war, with the yellow metal heading for its first weekly gain in four.
    Capitalstars

    ReplyDelete