Sunday 21 May 2017

Pace Research Commodity Market Update : कच्चे तेल में जोरदार उछाल, सोने में सुस्ती

ओपेक की बैठक से पहले कच्चे तेल में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। नायमैक्स पर डबल्यू.टी.आई. क्रूड का भाव 1 फीसदी उछलकर 50.8 डॉलर पर पहुंच गया है। ब्रेंट क्रूड भी 1 फीसदी की मजबूती के साथ 54 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है।

हालांकि सोने में सुस्ती दिख रही है, फिर इसका भाव 5 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर है। फिलहाल कॉमैक्स पर सोना 1253 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। चांदी में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। कॉमैक्स पर चांदी करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 16.9 डॉलर पर कारोबार कर रही है। 
अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट : www.paceresearchindia.com और संपर्क : 8817774774 करें 

No comments:

Post a Comment