यूएस फेडरल रिजर्व की पिछले बैठक का आज ब्यौरा जारी होने से पहले सोना बेहद छोटे दायरे में फंस गया है। कल की गिरावट के बाद आज इसमें बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है और भाव 1250 डॉलर के पास है।
कल ये 1260 डॉलर के ऊपर चला गया था। वहीं चांदी में ऊपरी स्तर से दबाव है। इसका भाव 17 डॉलर के नीचे आ गया है। वहीं मांग में कमी के अनुमान से चीन में बेस मेटल का दाम करीब 0.5 फीसदी तक फिसल गया है। लेकिन कच्चे तेल में रिकवरी आई है और ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट का दाम फिर से 54 डॉलर के पार है। दरअसल कल एपीआई की इन्वेंट्री रिपोर्ट आई थी जिसके मुताबिक अमेरिका में क्रूड का भंडार सिर्फ 15 लाख बैरल बढ़ सका है जबकि इसे 23 लाख बैरल बढ़ने का अनुमान था।
इस बीच आज यूएस एनर्जी डिपार्टमेंट भी रिपोर्ट जारी करेगा और कल विएना में ओपेक की बैठक पर भी बाजार की नजर है। कल की गिरावट के बाद आज डॉलर के मुकाबले रुपया संभलता दिख रहा है और डॉलर की कीमत 64 रुपये 85 पैसे के पास है।
घरेलू बाजार की बात करें तो एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 28750 रुपये के नीचे आ गया है। जबकि चांदी 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 39660 रुपये के नीचे कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 3360 रुपये के आसपास दिख रहा है। जबकि नैचुरल गैस 0.1 फीसदी घटकर 210 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर 370 रुपये के नीचे आ गया है, वहीं जिंक 1.4 फीसदी टूट गया है।
एग्री कमोडिटीज की बात करें तो कैस्टरसीड का जून वायदा 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 4510 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। वहीं जीरा का जून वायदा 0.2 की कमजोरी के साथ 18010 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट : www.paceresearchindia.com और संपर्क : 8817774774 करें
कल ये 1260 डॉलर के ऊपर चला गया था। वहीं चांदी में ऊपरी स्तर से दबाव है। इसका भाव 17 डॉलर के नीचे आ गया है। वहीं मांग में कमी के अनुमान से चीन में बेस मेटल का दाम करीब 0.5 फीसदी तक फिसल गया है। लेकिन कच्चे तेल में रिकवरी आई है और ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट का दाम फिर से 54 डॉलर के पार है। दरअसल कल एपीआई की इन्वेंट्री रिपोर्ट आई थी जिसके मुताबिक अमेरिका में क्रूड का भंडार सिर्फ 15 लाख बैरल बढ़ सका है जबकि इसे 23 लाख बैरल बढ़ने का अनुमान था।
इस बीच आज यूएस एनर्जी डिपार्टमेंट भी रिपोर्ट जारी करेगा और कल विएना में ओपेक की बैठक पर भी बाजार की नजर है। कल की गिरावट के बाद आज डॉलर के मुकाबले रुपया संभलता दिख रहा है और डॉलर की कीमत 64 रुपये 85 पैसे के पास है।
घरेलू बाजार की बात करें तो एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 28750 रुपये के नीचे आ गया है। जबकि चांदी 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 39660 रुपये के नीचे कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 3360 रुपये के आसपास दिख रहा है। जबकि नैचुरल गैस 0.1 फीसदी घटकर 210 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर 370 रुपये के नीचे आ गया है, वहीं जिंक 1.4 फीसदी टूट गया है।
एग्री कमोडिटीज की बात करें तो कैस्टरसीड का जून वायदा 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 4510 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। वहीं जीरा का जून वायदा 0.2 की कमजोरी के साथ 18010 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट : www.paceresearchindia.com और संपर्क : 8817774774 करें
No comments:
Post a Comment