Sunday, 7 May 2017

Pace Research India Commodity Market Update

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड में तेजी देखी जा रही है। ओपैक्स की तरफ से उत्पादन में कटौती की मियाद बढ़ाए जाने के बाद क्रूड ने रफ्तार पकड़ी है। पिछले हफ्ते कच्चे तेल के सप्लाई में भी तेज गिरावट आई है। ट्रेडर्स की मानें तो फ्रांस में इमैनुअल मैक्रॉन की जीत से भी क्रूड की कीमतों को सपोर्ट मिला है। यूएस क्रूड करीब 1.5 फीसदी ऊपर 47 डॉलर के करीब है। वहीं ब्रेंट 50 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोने में भी चमक देखी जा रही है। दरअसल, 7 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद सोने में खरीदारी देखने को मिली है। स्पॉट में सोना करीब एक चौथाई परसेंट मजबूती के साथ 1230 डॉलर के करीब है वहीं फ्यूचर में भी सोना 0.30 परसेंट की बढ़त पर है।

बेस मेटल में कॉपर में कमजोरी देखने को मिल रही है। लंदन मेटल एक्सचेंज में कॉपर करीब 1 परसेंट और शंघाई फ्यूचर्स एक्सचेंज में चौथाई परसेंट कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। उधर, एनसीडीईएक्स ने धनिया वायदा की ओपन इंटरेस्ट लिमिट 61,500 टन से घटाकर 50,000 टन कर दी है। वहीं एक्सचेंज ने शॉर्ट पोजीशन में मिलने वाले मार्जिन बेनेफिट को भी हटा लिया है।

फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.4 फीसदी की जोरदार गिरावट के साथ 3010 रुपये के ऊपर उछला है। जबकि नैचुरल गैस 0.5 फीसदी गिरकर 210 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं, एमसीएक्स पर सोना करीब 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 28100 रुपये के ऊपर पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 38235 रुपये के स्तर पर नजर आ रही है।

बेस मेटल्स में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर 1 फीसदी की गिरावट के साथ 360 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है, जबकि एल्युमीनियम 0.25 फीसदी गिरकर 121.75 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर होकर 581.90 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 1 फीसदी गिरकर 139 रुपये के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं जिंक 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 164 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर कपास खली 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1964 रुपये पर कारोबार कर रहा है।  
अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट : www.paceresearchindia.com और संपर्क : 8817774774 करें 

No comments:

Post a Comment