बाजार ने गंवाई बढ़त, सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 200 अंक टूटा, निफ्टी 10250 के नीचे फिसला
शुरुआती तेजी के बाद घरेलू स्टॉक मार्केट में बढ़त गंवा दी है। हैवीवेट इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और एचडीएफसी में बिकवाली से मार्केट में गिरावट बढ़ गई बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 230 अंक टूट गया है। वहीं निफ्टी ऊपर से 68 अंक फिसल गया है। बैंक, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है। हालांकि एफएमसीजी और ऑटो शेयरों में खरीददारी दिख रही है। फिलहाल सेंसेक्स 78 अंक गिरकर 33,701 अंक पर और निफ्टी 15 अंक फिसलकर 10211 अंक पर कारोबार कर रहा है।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी - लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.78 फीसदी बढ़ा है। मिडकैप शेयरों में सेल, एमएंडएम फाइनेंस, बायोकॉन, अशोक लीलैंड, एंडुरेंस, गोदरेज इंडस्ट्रीज और आरकॉम 4.62-1.50 फीसदी तक बढ़े हैं। - वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.88 फीसदी बढ़ा है। स्मॉलकैप शेयरों में एनईसी लाइफ, तलवलकर्स, जेएमसी प्रोजेक्ट, टाइम टेक्नो, एसवीपी ग्लोबल, 9.41-7.25 फीसदी बढ़े हैं। अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट : www.paceresearchindia.com और 8817774774 पर भी कॉल कर सकते है |
No comments:
Post a Comment