Wednesday, 14 June 2017

थोक महंगाई दर में जोरदार गिरावट, मई में घटकर 2.17%

रिटेल महंगाई के बाद थोक महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है। मई में थोक महंगाई दर में करीब 1.5 फीसदी से ज्यादा की कमी आई है। मई में डब्ल्यूपीआई यानि थोक महंगाई दर घटकर 2.17 फीसदी रही है। वहीं अप्रैल में थोक महंगाई दर 3.85 फीसदी रही थी।


मई महीने में थोक महंगाई दर दिसंबर 2016 के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर रही है। वहीं खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई दर अगस्त 2015 के बाद पहली बार निगेटिव रही है। महीने दर महीने आधार पर मई में कोर डब्ल्यूपीआई 2 फीसदी के मुकाबले 2.1 फीसदी रही है। अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट : www.paceresearchindia.com और संपर्क : 8817774774 करें।

No comments:

Post a Comment