Sunday, 6 August 2017

Pace Research Commodity Update

अमेरिका में आज जुलाई का नॉन फार्म पेरोल डाटा जारी होगा और इन आंकड़ों से इग्लोबल मार्केट में सोना सात हफ्ते के ऊपरी स्तर के पास बेहद छोटे दायरे में कारोबार कर रहा है। सोने का भाव 1268 डॉलर के पास है। वहीं चांदी में भी सुस्ती है और इसका दाम 16.6 डॉलर के आसपास है।
लेकिन इससे पहले इस बीच कच्चे तेल में दबाव कायम है। ब्रेंट का दाम 52 डॉलर के नीचे है जबकि नायमैक्स पर डब्ल्यटीआई क्रूड 49 डॉलर के भी नीचे फिसल गया है। दरअसल जुलाई में ओपेक की सप्लाई करीब 3.7 लाख बैरल बढ़ गई है जिसमें अकेले नाइजीरिया से 2.6 लाख बैरल की सप्लाई हुई है। वहीं अमेरिका में कच्चे तेल का उत्पादन पिछले 2 साल की ऊंचाई पर चला गया है और पिछले 1 साल के दौरान उत्पादन में करीब 12 फीसदी की बढ़त हुई है। ऐसे में कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव बढ़ गया है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की मजबूती है और रुपया 2 साल की ऊंचाई पर बना हुआ है।
फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.15 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 28540 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी सपाट होकर 38035 रुपये पर कारोबार कर रही है। हालांकि कच्चा तेल 0.7 फीसदी की तेज गिरावट के साथ 3120 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.7 फीसदी गिरकर 178.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर एल्युमीनियम 0.1 फीसदी गिरकर 121.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। कॉपर सपाट होकर 406 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। निकेल 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 658.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड की चाल सपाट है, जबकि जिंक करीब 0.5 फीसदी उछलकर 178.5 रुपये पर पहुंच गया है।

वहीं, एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 2950 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एनसीडीईएक्स पर कैस्टर सीड 0.8 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 4410 रुपये पर पहुंच गया है। अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट : www.paceresearchindia.com और संपर्क : 8817774774 करें।

No comments:

Post a Comment