Thursday, 9 March 2017

कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

कल 5 फीसदी की भारी गिरावट के बाद कच्चे तेल में आज रिकवरी लौटी है और ब्रेंट का दाम करीब 1 फीसदी सुधर गया है। हालांकि बढ़त के बावजूद नायमैक्स पर क्रूड 51 डॉलर के नीचे है। दरअसल डॉलर में बढ़त और अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार बढ़ने से इसकी कीमतों पर दबाव बढ़ गया था। फिलहाल ये 3 महीने के निचले स्तर के पास है। डॉलर में बढ़त का असर सोने पर भी दिखा है और ग्लोबल मार्केट में सोना करीब 1.5 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। फिलहाल इसमें 1205 डॉलर के आसपास कारोबार हो रहा है। चांदी का भाव भी काफी ज्यादा टूट चुका है। दरअसल कल अमेरिका में नॉन फार्म पेरोल डाटा जारी होगा। माना जा रहा है कि अगर डाटा अच्छा रहा तो यूएस फेड इस महीने ब्याज दरें बढ़ा सकता है।
घरेलू बाजार की बात करें तो एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 3390 रुपये के नीचे आ गया है वहीं नैचुरल गैस 1.1 फीसदी की गिरावट के साथ 195 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 28530 रुपये के करीब आ गया है जबकि चांदी 0.3 फीसदी टूटकर 41310 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।

अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हे www.paceresearchindia.com  और  संपर्क : 8817774774



No comments:

Post a Comment