Showing posts with label commodity advisory company. Show all posts
Showing posts with label commodity advisory company. Show all posts

Monday, 25 September 2017

पेस रिसर्च कमोडिटी अपडेट : कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

कच्चे तेल में दामों में तेजी आई है। ब्रेंट का दाम 2 साल के ऊपरी स्तर पर चला गया है। फिलहाल इसमें 59 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। पिछले 3 महीने में इसका दाम करीब 30 फीसदी उछल गया है। वहीं नायमैक्स पर क्रूड में 52 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है जो पिछले 5 महीने का ऊपरी स्तर है। दरअसल दुनिया में कच्चे तेल का भंडार गिर रहा है। ओपेक की सप्लाई घटने से विकसित देशों का संगठन ओईसीडी का भंडार करीब 40 फीसदी गिर गया है। ऐसे में कच्चे तेल की कीमतों को सपोर्ट मिला है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 3422 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। वहीं, नैचुरल गैस 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 190 रुपये के ऊपर चला गया है।

उत्तर कोरिया का युद्ध की चेतावनी देने से सोने की चमक बढ़ गई है और ग्लोबल मार्केट में इसका दाम 1310 डॉलर के ऊपर चला गया है। चांदी में भी 17 डॉलर के पार कारोबार हो रहा है। घरेलू बाजार में सोना कल ही 30 हजार और चांदी 40 हजार रुपये के पार चले गए थे। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती बढ़ गई है। एक डॉलर की कीमत 65.20 के पास है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 30130 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि, चांदी 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 40510 रुपये के ऊपर नजर रही है।

बेस मेटल्स में एल्यूमीनियम 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 140 रुपये के आसपास दिख रहा है। वहीं, कॉपर 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ 430 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर लेड 0.03 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 162 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। वहीं निकेल 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 690 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि, जिंक
0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 205 रुपये ऊपर चला गया है।

एग्री कमोडिटीज की बात करें तो एनसीडीईएक्स पर गेहूं का अक्टूबर वायदा 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 1618 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, सरसों का अक्टूबर वायदा 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 3735 रुपये के आसपास दिख रहा है। अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट : www.paceresearchindia.com और 8817774774 पर कॉल भी कर सकते हे |

Wednesday, 20 September 2017

पेस रिसर्च कमोडिटी अपडेट : कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

अमेरिका में फेडरल रिजर्व के बयान से पहले सोने-चांदी में बढत लौटी है। इंटरेस्ट रेट और बैलेंस शीट ट्रिमिंग को लेकर किसी तरह के सरप्राइज नहीं होने के उम्मीद में सोने में भरोसा लौटा है। बीते सेशन अमेरिकी राष्ट्रपति ने नॉर्थ कोरिया को तबाह करने की धमकी दी है। जिससे राजनैतिक संकट फिर से सिर उठाने लगा है। इस वजह से सोने में सेफ हेवेन अपील लौटती दिखी है।

घरेलू बाजार में सोना 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 29739 रुपये के स्तर पर दिखाई दे रहा है जबकि चांदी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 40234 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

वहीं कच्चे तेल में भी बढत पर कारोबार जारी है। एपीआई के डाटा से क्रूड को सहारा मिला है। कच्चे तेल के स्टॉक में उम्मीद से कम बढ़त से सहारा मिला है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 3242 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा है जबकि नैचुरल गैस 0.10 की तेजी के साथ 201.70 रुपये पर कारोबार कर रहा है। अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट : www.paceresearchindia.com और 8817774774 पर कॉल भी कर सकते हे |

Sunday, 17 September 2017

Gold Slips To Two-Week Low Ahead Of Fed Meet

Gold slipped to its lowest level in over two weeks early on Monday amid a firmer dollar, while prospects of monetary policy tightening in the United States ahead of the Federal Reserve's two-day meeting starting on Tuesday also weighed on the metal. 
Asian shares crept ahead and the dollar firmed on Monday in a cautious start to a week in which the US Federal Reserve is likely to wrestle with its bloated balance sheet as part of a long reversal of super-cheap money worldwide. 
The dollar held firm near a seven-week high against the yen on Monday, supported by recent rises in US Treasury yields. Sterling held firm after rallying last week, underpinned by expectations the Bank of England could raise interest rates soon. 
For More Information About Commodity Trading Please Visit : www.paceresearchindia.com and Call : 8817774774

Thursday, 14 September 2017

Gold Gains In Asia After NKorea Missile Test Raises Risk

Gold prices gained in Asia on Friday after North Korea fired a missile over the northern Japan island of Hokkaido and into the Pacific Ocean, drawing a new line in the sand for the U.S. and allies to respond.
Gold futures for December delivery on the Comex division of the New York Mercantile Exchange rose 0.46% to $1,335.36 a troy ounce.
Overnight, gold prices rose for the first time in three days after the dollar came under pressure but gains were capped as data showed the pace of U.S. consumer prices hit a 7-month high in August raising expectations for a Federal Reserve rate hike later this year. For More Information Please Visit : www.paceresearchindia.com and Call : 8817774774

Wednesday, 13 September 2017

Gold Futures Down 0.13% On Weak Global Cues & Silver Futures Ease 0.35% On Global Leads

Gold prices drifted lower by 0.13 per cent to Rs 29,846 per 10 grams in futures trading today as participants lowered their bets, tracking a weak trend overseas. Besides, profit booking by speculators after recent gains weighed on the prices. At the Multi Commodity Exchange, gold for delivery in October fell by Rs 40, or 0.13 per cent, to Rs 29,846 per 10 grams in a business turnover of 595 lots.

Silver prices declined by 0.35 per cent to Rs 40,968 per kg in futures trade today as participants reduced their exposure after the metal prices fell in global markets. At the Multi Commodity Exchange, silver for delivery in December fell by Rs 142, or 0.35 per cent, to Rs 40,968 per kg in a business turnover of 663 lots. The white metal for delivery in far-month March 2018 traded lower by Rs 125, or 0.30 per cent, to Rs 41,538 per kg in four lots. For More Information About Commodity Market Please Visit : www.paceresearchindia.com and Call : 8817774774

पेस रिसर्च कमोडिटी अपडेट : सोना 1325 डॉलर के नीचे, क्रूड की चाल सुस्त

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। कॉमैक्स पर सोना 0.4 फीसदी तक गिरकर 1,323.4 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। कॉमैक्स पर चांदी 0.5 फीसदी टूटकर 17.8 डॉलर पर कारोबार कर रही है। ग्लोबल भंडार घटने के संकेतों से क्रूड में हल्की बढ़त नजर आई थी। हालांकि, अब ऊपरी स्तरों पर क्रूड में थोड़ी नरमी देखने को मिल रही है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.15 फीसदी गिरकर 49.25 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। ब्रेंट क्रूड 0.2 फीसदी फिसलकर 55 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट : www.paceresearchindia.com और 8817774774 पर कॉल भी कर सकते हे |